राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएम ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएम ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – चंपावत

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने कलेक्ट्रेट परिसर से मायावती आश्रम तक 16 किलोमीटर की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

जनपद में आम जनमानस को निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने व अपनी वोटर आईडी बनाने, वाहन दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने आदि के बारे जागरूक किया।साइकिल रैली में प्रथम स्थान शुभम जोशी, द्वितीय प्रदीप जोशी, तृतीय ऋषभ रावत ने प्राप्त किया। साइकिल रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

वही नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पाटी विकासखण्ड सभागार में युवा उत्सव दिवस का आयोजन किया जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही सड़क सुरक्षा , नशे के विरुद्ध जवरुक्त व स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन भी युवाओं को सुनाया गया

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, स्वीप के जीवन चंद्र कलोनी आदि मौजूद रहे।