स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में रामलीला का किया गया आयोजन

स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में रामलीला का किया गया आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – स्याल्दे

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित सप्तम दिवस की रामलीला का मुख्य आकर्षण शबरी की राम भक्त सुग्रीव राम मित्रता सुग्रीव बाली युद्ध बाली उद्धार हनुमान की राम भक्त सीता खोज हनुमान रावण संवाद ने सभी के मन को भाव विभोर किया।

रामलीला का मुख्य आकर्षक शवरी का किरदार क्षेत्र में प्रथम बार बालिका द्वारा किया गया। सप्तम दिवस का उद्घाटन शाखा प्रबंधक P M B देघाट चारु पाण्डे, डॉ शम्भू पन्त व अम्बा दत्त खकरियाल जी ने संयुक्त रूप से किया।

शवरी की भुमिका पुजा गन्धर्व, रावण की भूमिका प्रयाग जोशी, सुग्रीव गोविन्द सिंह बंगारी, बाली की भूमिका नन्दन सिंह डंगवाल ने की तथा रामलीला की व्यवस्था हेतु अध्यक्ष बचीराम डुंगरियाल,दीवान सिंह,गणेश भरतोला,नंदाबल्लभ भट्ट, गोविन्द सिंह,

कलावती देवी,मधुली देवी,कविता देवी,बालम सिंह, हीरा सिंह,महेश पंचोली, कैलाश ढौंडियाल,बचें सिंह,राजेंद्र सिंह, मनीराम, रमेश प्रसाद,पूरन आर्य वीरेन्द्र रावत,महेन्द्र सिंह बंगारी ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी आदि अन्य ग्रामीण मौजूद थे।