उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी,
स्थान -लालकुआँ
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने लालकुआँ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया जिसमें कोतवाली परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने साथ ही सर्विलांस रूम,
सीसीटीबी रूम, बैरक रूम, किचन रूम, एलआईयू कार्यालय, हवालात का बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही पुलिस सहायता डेस्क, महिला एवं शिशु पटल के प्रपत्रों का निरीक्षण कर रजिस्टर में अंकित फरियादियों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि लालकुआँ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे थाने के सभी स्टाफ तो मौजूद रहे लेकिन व्यवस्थाओ को ठीक करने के निर्देश दिये गये है
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीसीटीबी सर्विलांस रूम में हर वक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर उसमें बारीकी से निगाह रखने को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण किया जायेगा जिसमे यदि कोई कोताही मिली तो संबंधितो के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
वही कोतवाली क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ड्यूटी रजिस्टर को मेंटेन रखने तथा सर्विलेंस सिस्टम को और अधिक मजबूत रखने के अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।