प्रशिक्षण उपरांत 167 रिक्रूट आरक्षी बनी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा

प्रशिक्षण उपरांत 167 रिक्रूट आरक्षी बनी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – मनोज कश्यप

स्थान – हरिद्वार

आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड़ ग्राउंड में 167 महिला आरक्षियों की पासआउट सेरेमनी आयोजित की गई। आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने आईजी नीरू गर्ग को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनी आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग द्वारा अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात परेड़ का निरीक्षण किया गया। महिला रिक्रूट्स की टोली ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन कर मंच में खड़े मुख्य अतिथि को सलामी दी। आईजी नीरू गर्ग मुख्य अतिथि ने रिक्रूट्स कांस्टेबल को शपथ दिलाने के पश्चात उन्हे बधाई देते हुए देश सेवा के लिए समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस लाइन हरिद्वार को 200 महिला रिक्रूट्स के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी जिनमें से अन्य परीक्षा (पटवारी, वीडिओ इत्यादि) उत्तीर्ण करने एवं अन्य कारणों से 33 चयनित अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण का हिस्सा नही बनी। शेष 167 महिला आरक्षियों द्वारा 06 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकुशल समस्त टेस्ट पास किए।

आईजी नीरू गर्ग ने बताया की 15 जून 2023 से शुरु हुए इस प्रशिक्षण के दौरान RI प्रशिक्षण अनिता गैरोला के नेतृत्व में 34 I.T.I. व P.T.I. व अन्य स्टाफ द्वारा महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया गया।