उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – लोहाघाट( चंपावत)
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की एनसीसी कैडेट सार्जेंट बबीता रावत का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। गणतंत्र दिवस परेड सर्वाधिक प्रतिष्ठित परेड में से एक होती है और जिसमें शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का एक सपना होता है और उसे कैडेट बबीता ने कड़ी परीश्रम और लगन से हासिल किया है ।
80 यूके बीएन एनसीसी पिथौरागढ़ के चार कैडेट इस वर्ष परेड का हिस्सा होने जा रहे हैं, जिसमें बबीता एक है। वही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि जनपद चंपावत के लिए यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है जब पहली बार कोई छात्रा जनपद में अध्ययन करते हुए चुनी गई है । गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें बबीता रावत पीएम रैली में प्रतिभाग करेंगी।
वहीं बबीता के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर उनके घर में खुशी का माहौल है बबीता के चयन पर उनके पिता भवान सिंह रावत माता आशा देवी व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है उनके पिता भवान सिंह रावत ने कहा उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है उन्होंने कहा वह लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्थ लोजनी क्षेत्र से आते हैं जहां आज तक सड़क की सुविधा तक नहीं है उस क्षेत्र से निकलकर आज उनकी बेटी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बन रही है जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है
उन्होंने लोगों से बेटी को पढ़ाने व आगे बढ़ाने की अपील करी है मालूम हो बबीता के पिता वाहन चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वही बबीता की इस शानदार उपलब्धि पर डा सुमन पांडे, डा प्रकाश लखेड़ा, डा ए के द्विवेदी, डा अर्चना त्रिपाठी, डा रवि सनवाल, डा रुचिर जोशी, श्रीमती चन्द्रा जोशी ,एसयूओ विवेक श्रीवास्तव, यूओ प्रियांशी ढेक, यू ओ रवि मनराल ,किसान नेता मोहन चंद्र पांडे व कायल ग्राम सभा के समस्त ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी प्रशिक्षणरत कैडेट्स में भी इस समाचार से जबरदस्त उत्साह है।