उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – चंपावत
डीएम चंपावत नवनीत पांडे के निर्देशानुसार शनिवार को अनुसूचित जनजाति के ग्रामों के आर्थिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री जन-मन योजनान्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खिरद्वारी, तहसील पूर्णागिरि के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं से जनजाति के लोगों को लाभान्वित किए जाने हेतु विभागीय स्टॉल लगाए गए तथा विभागीय अधिकारिंयो ने गामीणो को प्रधानमंत्री जन-मन योजनान्तर्गत योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय आम जनता को दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाऐ पीएम जनमन के अन्तर्गत सभी को पक्का घर,हर घर जल नल,गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली,शिक्षा हेतु हॉस्टल, कोशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट, सभी को पोषण, उन्नत आजीविका के अलावा दूर दूरदराज गांव तक मोबाईल नेटवर्क आदि से संबंधित स्थानीय जन-मानस से जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारिंयो को ग्रामीणो के बीच जा कर जनमानस की समस्याओ को सुने व मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए इसके अलाव उन्होंने सम्बन्धित अधिकारिंयो को गांव को विभिन्न मूलभूत सुविधाओ से जोडने हेतु कार्य योजनाऐ बनाने के निर्देश दिए।
शिविर मे अनुसूचित जनजाति के 40परिवारो को कम्बल वितरण किए गए ,जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पोथ मे शतप्रतिशत हर घर जल मुहैया कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पशास्ति पत्र देकर ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया तथा स्टालो का निरीक्षण किया। इस दौरान समाज कल्याण, पशुपालन, बालविकास,उद्योग,स्वास्थ्य ,पूर्ति, उद्यान ,राजस्व, पेयजल निगम, ,विद्युत, उरेडा कोशल विकास,की ,पूर्ति कषि, आदि विभागो ने भी स्टॉल के माध्यम से आमजन मानस की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।
शिविर मे 13 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए, भूमिहीन परिवारो के आवास स्थल आवंटन की कार्रवाई, 03 नये आधार कार्ड बनाये गये, 35 आधार कार्ड मे सुधारीकरण किया गया। 14 किसान सम्मान निधि , 14 पीएम किसान निधि रजिस्टेंशन,14 केसीसी कराये गये साथ ही लोगो को स्वरोजगार से जोडने हेतु स्वयं समूह सहायता का गठन किया गया। इस मौके एपीडी विमी जोशी,जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त,खंड विकास अधिकारी कविन्द सिंह रावत ,ग्राम प्रधान सचिन सिंह सहित अनेक जनपतिनिधि, स्थानीय कृषक विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी आदि मौजूद रहे।