विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – महावीर सिंह राणा

स्थान – उत्तरकाशी

खबर उत्तरकाशी से जहा रामलीला मैदान में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जन-कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

आयोजन के दौरान सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक विभागों द्वारा विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई।

कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी सामर्थ्य व क्षमता के साथ तेजी से विकास के नए आयाम गढ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा देश के विकास एवं समाज के कल्याण के लिए उठाए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारी में पूरी जानकारी रखनी होगी तभी वह इनका पूरा लाभ उठाने में सक्षम हो सकेंगे। श्री चौहान ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देना होगा।