क्षेत्र के शिष्टमंडल ने पानी के बिलो मे हुई वृद्धि के विरोध मे जलसंथान को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र के शिष्टमंडल ने पानी के बिलो मे हुई वृद्धि के विरोध मे जलसंथान को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – रामनगर

रामनगर विधानसभा के पम्पापुरी , भरतपुरी दुर्गापुरी लखनपुर शांतिकुंज रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों मे पानी के बिलो मे हुई वृद्धि के विरोध मे क्षेत्र के शिष्टमंडल ने जल संस्थान को ज्ञापन सौंपा । विभाग से वार्ता कर नये सर्वे करा पानी के बिलो को निर्धारित करने की मांग करी गई। पूर्व सचिव नवीन सुनेजा ने बताया कि क्षेत्रवासी काफी समय से पेयजल मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे है

विभाग द्वारा हॉउस टैक्स का मूल्यांकन कर गलत तरीके से पेयजल बिलो मे भारी वृद्धि की गई है। जिससे क्षेत्रवासियो मे आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियो ने हाउस टैक्स को आधार बनाये जाने का विरोध कर विभाग को खुद का सर्वे कर बिल निर्धारित करने की माँग की है। साथ ही साथ जब तक सर्वे नही हो जाता तब तक पूर्व की भांति बिल लेने की बात करी।

पेयजल संस्थान मे शहर जैई गौरव आर्य से वार्ता के बाद पेयजल उपभोक्ताओ की एक भी बैठक आयोजित की गई । जिसमे क्षेत्रवासियो ने सभी उपभोक्ताओं से पेयजल बिलो का भुगतान जमा करने से तब तक मना किया। जब तक की सर्वे का कार्य पुरा ना हो जाये। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जल्द पूर्व की भांति बिल विभाग द्वारा निर्धारित नही किया गया तो मजबूर हो कर विभाग का पुतला दहन करने के साथ बिलो की प्रतिया भी जलाई जायेगी।

इस मौके पर भुवन चन्द्र शर्मा , अजमल गुलाम सादिक नया आसमान सभासद नगर पालिका परिषद रामनगर , पूर्व सचिव छात्रसंघ नवीन सुनेजा, जयंती रावत, पुष्पा देवी, बेबी डंगवाल गीता रावत, मोहन सिंह नेगी, आनंद कोटिया , रवि रावत विजय, भास्कर विष्ट, दीपक पंत,आदि क्षेत्र जनप्रतिनिधि, पेयजल उपभोक्ता मौजूद थे।