एसओजी व एएनटीएफ की ताबरतोड़ कार्यवाही, 2kg 550 ग्राम चरस के साथ 3 चरस तस्कर गिरफ्तार

एसओजी व एएनटीएफ की ताबरतोड़ कार्यवाही, 2kg 550 ग्राम चरस के साथ 3 चरस तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – चंपावत

वर्ष 2023 में जनपद चम्पावत के विभिन्न थानों में अब तक एस0ओ0जी0/ए0एन0टी0एफ0 की ताबरतोड़ कार्यवाही में करीब 25 किलोग्राम चरस व 1.4 किलोग्राम स्मैक बरामद हो चुकी है

चंपावत SOG टीम की जनता व एसपी चंपावत नें सराहना करी एसपी चंपावत देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार को चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र मे एस0ओ0जी0/ए0 एन0टी0एफ0 टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान देवीधुरा मे अभि0 रवि प्रकाश पुत्र सुरेश कुमार दरियापुर कला उ दिल्ली को चैकिंग हेतू रोका गया

तो अभियुक्त के कब्जे से 950 ग्राम चरस बरामद हुई वही टीम के द्वारा लोहाघाट के बलाई सड़क में चेकिंग के दौरान चरस तस्कर सलीम व जाकिर के कब्जे से 1किलो 600ग्राम चरस बरामद करी तथा नियामानुसार कार्यवाही करते हुए तीनो अभियुक्तो को NDPS Act में गिरफ्तार किया गया !

अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना पाटी व लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ! अभियुक्तों ने पुछताछ मे बताया कि चरस तस्करो के सम्पर्क में आकर छोटी -छोटी मात्रा में चरस ले जाकर मैदानी इलाको में बेचकर मुनाफा कमाने लगे ! आज भी चरस ले जा रहा थे और पकड़े गए !

अभियुक्त काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं तस्कर के सम्पर्क की जांच की जा रही है! पुलिस टीम मे एसआई मनीष खत्री प्रभारी एस0ओ0जी0 चम्पावत, एसआई ललित पाण्डेय SOG/ANTF, हे0 का0 महेन्द्र डगवाल SOG/ANTF,कानि0 नवल किशोर SOG/ANTF ,कानि0 सूरज कुमार SOG /ANTF,कानि0 विनोद जोशी शामिल रहे