उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान रूडकी
रूडकी के पिरान कलियर में तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला , जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,
सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और परिजन भी पहुँच गए। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस बुलाई गई।
एसपी देहात, सीओ और एएसडीएम भी मौके पर पहुँचे है।जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के रानीपुर माजरा निवासी दीक्षित उम्र करीब 24 वर्ष सोहलपुर में अपने मामा के यहां रहकर सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था, छुट्टी के बाद जब दीक्षित बाइक से वापस सोहलपुर लौट रहा था
तभी सोहलपुर मार्ग पर तेज़ रफ़्तार खनन से भरे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर के नीचे बाइक आने से दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने खनन से भरे डंपर का विरोध करते हुए हंगामा किया, गुस्साई भीड़ ने डंपर में भी तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर, रुड़की, कलियर व आसपास के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई।
एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, एएसडीएम रुड़की समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे और गुस्साए लोगों को समझाया