आँचल डेरी दुग्ध संघ में पशुपालकों ने हंगामा कर किया प्रदर्शन

आँचल डेरी दुग्ध संघ में पशुपालकों ने हंगामा कर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -खानपुर

शुक्रवार को शिकारपुर स्थित आँचल डेरी दुग्ध संघ शिकारपुर में समिति सचिवों और पशुपालकों ने जमकर हंगमा कर प्रदर्शन किया। पशुपालकों का आरोप है कि समिति पर लगाई गई फैट मशीन में गड़बड़ की गई है। जिसके चलते एसएनएफ और फैट कम कर दिया जाता है। जिसके चलते 15 रुपये प्रति लीटर दाम कर दिए जाते है।

पशुपालकों का कहना है कि समिति से दूध उठाने के बाद रास्ते में गाड़ी भरे दूध में पानी डाल दिया जाता है। बाद में दूध में पानी दर्शा कर फैट कम कर दिया जाता है। पशुपालकों का कहना है कि बिना जीओ के दूध के दाम छह रुपये लीटर घटा दिए गए है।

पशुपालकों का कहना है कि और भी कई तरह की समस्याएं बनी हुई है। असुविधाओं के बारे में कई बार दुग्ध संघ जीएम को लिखितरुप में अवगत कराया गया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पशुपालकों का कहना है कि शुक्रवार उन्होंने दुग्ध संघ जीएम से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। आरोप है कि जीएम उनकी समस्याएं सुने बिना ही दुग्ध दुग्ध संघ छोड़ कर भाग गए।

साथ हीपशुपालकों का कहना है कि पांच दिसंबर को शिकारपुर स्थित आँचल डेरी दुग्ध संघ शिकारपुर पर तालाबंदी की जाएगी।