उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -कुलदीप राणा
स्थान -रूद्रप्रयाग
गुरूवार का दिन पूरे प्रदेश के लिए बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी नैनीताल से वर्चुअल माध्यम से जनपद की 85 करोड़ दो लाख की लागत से 25 योजनाओं का लोकार्पण तथा 28 करोड 43 लाख की लागत से 09 योजनाओं का शिलान्यास किया।जनपद मुख्यालय का कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति व पंचायतीराज मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उक्त योजनाओं के शिलापटों का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसमें पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायत विभाग समेत अन्य विभागों की कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को भी रवाना किया गया। माननीय मंत्री ने मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मा. मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों को कई सैकड़ों करोड़ विकास परक योजनाओं की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्य उत्तराखंड को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
साथ ही कहा कि विकास योजनाआंे का शिलान्यास एवं लोकार्पण होने से जनपद के विकास को एक गति प्रदान होगी। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में फंसे श्रमिकों को बेहद कम समय में सुरक्षित बाहर निकालने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अपने आप में वैश्विक स्तर का रेस्क्यू आॅपरेशन रहा, जिसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। इससे हमें कई सबक भी सीखने को मिले हैं, जिनका ध्यान अन्य सभी प्रोजेक्ट में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग तक निर्माणाधीन रेल लाइन तैयार होने के बाद चारधाम यात्रा को एक बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सभी से सामुहिक प्रयास की अपील भी की।कार्यक्रम में श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व राज्य में चहुंमुखी विकास की गंगा बह रही है। वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायतीराज मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से सम्मानित भी किया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 02, कृषि विभाग व प्रधानमंत्री आवास योजना के 5-5, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ‘रीप’ के 08 तथा उद्यान विभाग के 10 लाभार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा सरकार की योजनाओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया। जिन योजनाओं का लोकार्पण उनमें पीएमजीएसवाई के तहत तिलवाड़ा-सौंराखाल के किमी 20.00 से सकन्याना मोटर मार्ग स्टेज-2, कंडारा से धौला कन्यास मोटर मार्ग स्टेज-2, दरमोला-डुंगरी मोटर मार्ग स्टे-2,
सेमलता-कफना-सकनी मोटर मोटर मार्ग-2, जावरी से मोली तेबड़ी केड़ा मल्ला मोटर मार्ग स्टेज-1, जावरी से मोली तेबड़ी केड़ा मल्ला मोटर मार्ग स्टेज-2 तथा लमगौंडी देवली भणिग्राम किमी 1.00 से तिनसोली मोटर मार्ग के साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मोटर मार्ग के किमी 57.00 से खाट खड़िया मोटर मार्ग स्टेज-2, गुलाबराय-तूना मोटर मार्ग के किमी 2.00 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग स्टेज-2 तथा शिवानंदी से सिमतोली मोटर मार्ग स्टेज-2 आदि योजनाएं शामिल हैं।