ऋषिकेश: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

ऋषिकेश: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -ऋषिकेश

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला मार्ग पर टायर फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

टायर फैक्टरी में लगी भीषण आग

घटना सोमवार सुबह साढ़े नौ के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है जिस फैक्ट्री में आग लगी वो आबादी के बीच में स्थित है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग को बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कई सालों से बंद थी फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार टायर फैक्ट्री के मालिक कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी थी। यहां टायर और ट्यूब का पुराना स्क्रैप रखा हुआ था।

आग लगने के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम ने जाँच शुरू कर दी है।