उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी GOLAPAAR
बाईपास द्वारा गौलापार रोड में कालीचौड़ गेट के पास स्कूटी के बिजली के खंबे से टकराने से स्कूटी सवार दो युवतियां और एक युवक घायल हो गए जिनमें से एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार करीब आठ बजे शाइमा (20) पुत्री सुल्तान निवासी उत्तर उजाला काठगोदाम मजार से अपने दो दोस्तों के साथ गौलापार होते हुए वनभूलपुरा को जा रही थी। जैसे ही इनकी स्कूटी कालीचौड़ गेट के पास पहुंची की सामने से आ रही एक कार की लाइट से शाइमा को दिखाई नहीं दिया।
स्कूटी सीधे बिजली के पोल से जा टकराई। इससे शाइमा का सिर बिजली के पोल पर जा लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर उसके साथी आफरिन (19) पुत्री नन्हें निवासी काबुल का बगीचा इन्दिरा नगर और शोहब फारूखी (19) निवासी पप्पू का बगीचा इन्दिरा नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। काठगोदाम पुलिस ने तीनों को एसटीएच भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने शाइमा को मृत घोषित कर दिया। उधर दोनों घायल का इलाज चल रहा है। एसओ विमल कुमार मिश्रा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।