उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी में जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है
जंगल में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
हल्द्वानी में भाखड़ा पुल के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस खुदकुशी के मामले के तौर पर इसे देख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
नशे का आदि था युवक
युवक की पहचान मुखानी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले 22 वर्षीय दिनेश लटवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा था कि दिनेश लटवाल काफी समय से बेरोजगार था। बताया जा रहा है कि वो नशे का आदि था। युवक बीते तीन महीने से परिवार से दूर दोस्तों के साथ रह रहा था। मंगलवार को उसने कई दोस्तों से पैसे मांगने के लिए फोन किया था। जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया था।
नीला पड़ा हुआ था युवक का मुंह
पुलिस को शव के पास ही एक कार भी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक किसी और की कार लेकर गया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक युवक का मुंह नीला पड़ा हुआ था। अब तक मौत की वजह हत्या है या आत्महत्या इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।