किच्छा में 15 अक्टूबर को होगा, फुटबाल महाकुंभ  उत्तर प्रदेश के 40 स्कूलों के खिलाड़ी करेंगे, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

किच्छा में 15 अक्टूबर को होगा, फुटबाल महाकुंभ उत्तर प्रदेश के 40 स्कूलों के खिलाड़ी करेंगे, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -राजू सहगल

स्थान- किच्छा

नगर स्थित हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल में फुटबाल महाकुंभ का आगाज 15 अक्टूबर से किया जाएगा।

नगर स्थित एचपीएस स्कूल में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 18 अक्टूबर को होगा तथा फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के करीब 40 स्कूलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जितेंद्र चंदोला ने बताया, कि कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर डॉ रणवीर सिंह द्वारा तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया जाएगा।

प्रशिक्षक चंदोला ने बताया, कि टूर्नामेंट में डीपीएस सोनीपत, आर्मी स्कूल नैनीताल, अशोक हॉल रानीखेत, नोगजे स्कूल खटीमा, एवरग्रीन हल्द्वानी, शैमफोर्ड काशीपुर, डीपीएस, जेपीएस, सेंट मैरी रुद्रपुर सहित किच्छा क्षेत्र के करीब 40 स्कूल प्रतिभाग करेंगे, तथा प्रतिदिन लगभग 9-10 मैच खेले जाएंगे एवं विजई टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया, कि फुटबाल महाकुंभ टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, तथा पूरे उत्साह के साथ फुटबॉल टीमों की मेजबानी की जाएगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।