वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय संस्था का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, समाप्त हरिद्वार के होटल में किया आयोजन

वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय संस्था का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, समाप्त हरिद्वार के होटल में किया आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-मनोज कश्यप

स्थान-हरिद्वार

वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय संस्था शहज़ार होम्स (शीतल छाया) की हरिद्वार शाखा का 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज समाप्त हो गया |

हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजन किया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 115 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें देश भर कई जाने-माने बुद्धिजीवी, वैज्ञानिक, इंजीनियर और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन का विषय- ‘बढ़ती उम्र- एक राष्ट्रीय चुनौती और हमारे प्रयास’ पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखें ।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता हेरीटेज होम चेन्नई के संस्थापक डॉक्टर के आर गंगाधरन ने कहा कि आजादी के बाद अब भारत में वरिष्ठ नागरिकों की औसत आयु 60 साल मानी जाती है,जबकि आजादी के समय भारत में मनुष्यों की औसत उम्र 32 वर्ष मानी जाती थी। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड सेवानिवृत्ति निदेशक एम के मित्तल ने वृद्धावस्था की चुनौतियों का सामना करने के लिए कई सुझाव दिए।पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल, शहज़ार होम्स के मुख्य निदेशक डॉक्टर एपी दास , एमके रैना, सर्वेश कुमार गुप्ता ने संस्था की क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला।

साहित्यकार अरुण पाठक और नीता नायर द्वारा लिखित शहजार होम्स संस्था का कुल गीत की प्रस्तुति दी गई।विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने लुफ्त उठाया।