लोहाघाट मे ब्रेक फेल होने से क्रश बैरियर से टकराई कार बच्चों सहित 8 लोग हुए, घायल

लोहाघाट मे ब्रेक फेल होने से क्रश बैरियर से टकराई कार बच्चों सहित 8 लोग हुए, घायल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-लोहाघाट

मंगलवार को बनबसा से पिथौरागढ़ की ओर जा रही,अर्टिगा कार संख्या लोहाघाट घाट एनएच में प्रकाश होटल के पास अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकरा गई |

जिसमें दो बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए, घायलों को एनएच में यात्रा कर रहे,लोगों ने अपने वाहनों के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है | वाहन चालक विजय जोशी ने बताया, अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए | और कार अनियंत्रित हो गई,

लोगों की जान बचाने के लिए, उन्हें कार को क्रश बैरियर से टकराना पड़ा वही घायलों का उपचार कर रही, डॉक्टर बीना मलकानी ने बताया,सभी घायल खतरे से बाहर हैं | जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है | घायलों में अरुण कुमार(50) मंजू देवी (45) जिसन ( 36) लक्ष्मी (28 )रियांश( 6) आरती( 18) तथा मोहिनी( 62 )वर्ष घायल हो गए,सभी घायल बनबसा के रहने वाले हैं | जो अपने रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने पिथौरागढ़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई,

अगर क्रस बैरियर नहीं होता,तो काफी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी, जिसमें जान माल का नुकसान हो सकता था | वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है |