उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-दीपक अधिकारी
स्थान-हल्द्वानी
इन दिनों लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। जिसे देखते हुए उन्होंने भारी वाहनों में ओवरलोडिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए प्रथम चरण में लालकुआं से शुरूआत कर दी गई है। इस मिशन को अमलीजाम पहनाए जाने के लिए एआरटीओ, इन्टरसेप्टर और टास्कफोर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मालवाहक वाहनों के ओवरहाईट पाए जाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि लालकुआं में 123 वाहनों के चालान किये गये हैं जिनमें ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही करते हुये
14 वाहनों के चालान ओवरलोड में एवं 17 वाहनों के चालान ओवरहाईट में किये गये हैं। इसके अतिरिक्त बिना परमिट के 6, बिना फिटनेस के 3, बिना बीमा के 4, बिना टैक्स के 27, भारी वाहनों में सवारी बिठाने में 4 सहित अन्य मामलों में 118 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इस अभियान में अब तक 2 भारी वाहनों को सीज भी किया गया है जबकि 45 चालकों के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। जबकि रात को फर्राटा भर रहे बेतरतीब तरीके से बाइक चलाने वाले 200 बाइकर्स के भी चालान काटे गए हैं।
बहरहाल यह मुहिम कितने दिन चलती है देखने वाली बात होगी। शहर में यातायात नियमों को मुंह चिढ़ाते वाहन आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे। कोई घटना-दुर्घटना होने पर प्रशासन कुछ दिन मुहिम चलाकर फिर मुंह फेर लेता है जबकि हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कई बार प्रशासन को फटकार लगाई है।