उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-मनोज कश्यप
स्थान-हरिद्वार
नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के द्वारा पुलिस कार्यालय हरिद्वार का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए वहाँ उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई, उन्होंने शाखाओं में तैनात कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिए जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान रजिस्टरों में डाटा इंट्री अध्यावधिक न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अगले निरीक्षण में यदि ऐसी कमी पायी गई
तो सम्बन्धित कर्मी कड़ी विभागिय कार्यवाही के लिए तैयार रहे।एस.आर. केस सम्बन्धित पत्रावली का अवलोकन करने पर समस्त क्षेत्राधिकारी गण को निर्देशित किया कि एस.आर. केस से सम्बन्धित प्रकरणों में स्वयं भलीभांती अवलोकन कर अपने हस्तलेख में टिप्पणी अंकित करना सुनिश्चित करें। शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में रजिस्टरों का अवलोकन करने पर कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र दीर्घ अवधि से लम्बित पाए जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए एस.एस.पी. द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय को साप्ताहिक रुप से थानावार शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गये।
सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनता एवं पुलिस विभाग में नियुक्त कर्मियों के वेलफेयर से सम्बन्धित किसी भी प्रकरण में देरी से बचते हुए तत्काल समाधान किया जाए। अपनी समस्या अथवा पुलिस से सम्बन्धित कार्य हेतु पुलिस कार्यालय आने वाले आमजन से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी पूरी मदद करने के भी निर्देश दिए गये।