बागेश्वर उपचुनाव मे जीती भाजपा,CM धामी सहित मंत्रियों ने दी बधाई

बागेश्वर उपचुनाव मे जीती भाजपा,CM धामी सहित मंत्रियों ने दी बधाई

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -बागेश्वर

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी,जहां काउंटिंग के पहले और दूसरे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी,वहीं तीसरे राउंड और चौथे राउंड में बीजेपी ने बढ़त बना ली है,हालांकि बढ़त मात्र 1 वोट की है। पाँचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है बारहवें राउंड के बाद भी भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है।अब भाजपा प्रत्याशी ने श्रीमती पार्वती दास ने जीत हासिल कर ली है।बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम घोषित : पार्वती दास को मिली जीतभाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से जीती। बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की। हालांकि शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कड़ा मुकाबला चल रहा था। पोस्टल बैलेट में भाजपा को 781 मत मिले। जबकि कांग्रेस को 697 मिले।

इसके अलावा 19 मत यूकेडी को, 5 मत उपपा को, 11 मत सपा को और 25 मत नोटा को मिले। बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 ने जीत हासिल की। बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन कियावहीं बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उप चुनाव में बागेश्वर विधानसभा की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन और राज्य सरकार की नीतियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत स्व. चंदनराम दास जी को श्रद्धांजलि है। उनके समय के रूके हुए कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने राज्य सरकार पर जो विश्वास जताया है, बागेश्वर की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बागेश्वर का विकास किया जायेगा।

बागेश्वर उप निर्वाचन में जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को बधाई दी।वहीं केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में विश्वास जताने पर आभार जताया । श्री भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी की यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं वरिष्ठ जनों का भाजपा सरकार पर विश्वास का प्रमाण है।और इस चुनाव में आम जनता ने उत्तराखण्ड सरकार और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन कल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगाई है