उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -ब्यूरो रिपोट
स्थान –नानकमत्ता
रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पिता ने मामूली सी बात पर अपने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में बरामदे में सोने को लेकर मामूली सी बात पर सलविंदर उर्फ छिंदा पुत्र जागीर सिंह का अपने बेटे दलजीत सिंह से विवाद हो गया।
विवाद इतना बड़ा कि सलविंदर सिंह ने अपने पुत्र दलजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेंद्र द्वारा एवं एसआई संजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया। घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दलजीत सिंह लालपुर सितारगंज का मूल निवासी है और हाल में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की सराय में रहकर गुरुद्वारा साहिब के लंगर की सेवा करता था।
मृतक का भाई गुरमीत सिंह मोटर साइकिल की दुकान चलाता है एवं मृतक की मां सतनाम कौर, पत्नी रमन कौर, पुत्री सरित कौर, पुत्र युवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि रविंद्र सिंह उच्च छिंदा नशे का आदी है और पिता एवं पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।