उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -बनबसा
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बीती रात से हो रही बारिश के चलते चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, शारदा के बड़े जलस्तर को देखते हुए बैराज प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है साथ ही बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की जद में आने वाले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बहराइच जैसे जनपदों के जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए सूचित कर दिया है।

चंपावत जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल सीमा से लगे तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी उफान पर आ गई है नदी के बड़े जलस्तर को देखते हुए शारदा बैराज प्रशासन ने बनबसा बैराज के 14 फाटक खोल दिए हैं साथ ही बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर बैराज पुल से होने वाले भारत नेपाल हेतु वाहनों के आवागमन को भी रोक दिया है शारदा बैराज की देखरेख के लिए जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैराज से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बहराइच जिलों की तरफ 1 लाख 60 क्यूसेक के करीब पानी छोड़ा गया है

हालांकि सुबह से बारिश रुकने के कारण छोड़े जा रहे पानी की मात्रा भी घट कर 1 लाख 18 हजार क्यूसेक हो गई है परंतु अगर पहाड़ों पर पुनः बरसात शुरू हो जाती है तो नदी का जलस्तर फिर बढ़ सकता है ऐसे में बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है एवं बैराज पुल से होने वाले वाहनों के आवागमन को भी रोक दिया गया है साथ ही उत्तर प्रदेश के डाउनस्ट्रीम जनपदों के जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने के लिए सूचित कर दिया गया है।

