अवैध लिसा उत्पाद से भरा इंडियन ऑयल टैंकर पकड़ा

अवैध लिसा उत्पाद से भरा इंडियन ऑयल टैंकर पकड़ा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम ने टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ककराली गेट वन विभाग बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे एक इंडियन ऑयल के टैंकर को शक होने पर रोका जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपो का भरा होना पाया गया शारदा वन रेंज के क्षेत्राअधिकारी पूरन चंद जोशी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया,

पकड़े गए ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दनया के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था रास्ते में कई सारी वन विभाग की चौकियों और पुलिस को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम से नहीं बच पाया, पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है,

मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारी टीम के द्वारा रोका गया ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपे भरे है, जब पूरे माल की जांच की गई तो माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है हमने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।