
रिपोर्टर-सचिन कुमार
स्थान -देहरादून
बीजेपी नेता ने एक बयान में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया, जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है। साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर बवाल मचा है। …. यूपी के बलिया में दिए एक बयान में उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया,

जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी नाथूराम गोडसे के काले इतिहास को एक षड्यंत्र के तहत बदलना चाहती है।…पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है

आपको बता दें यूथ कांग्रेस के नेताओं ने देहरादून के विधानसभा पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव करना करना चाहते थे। …विधानसभा के आगे पुलिस के द्वारा बेरिकेटिंग लगाकर यूथ कांग्रेस के नेताओं को रोक दिया गया। कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा के सामने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारी भी लगाएं।

