
रिपोर्टर-सचिन कुमार
स्थान -देहरादून
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा जोरों पर चल रही है और यदि अभी तक बात करें तो कई रिकॉर्ड चार धाम यात्रा तोड़ चुकी है लेकिन ट्रिप व ग्रीन कार्ड को लेकर कहीं ना कहीं चारधाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता था क्योंकि जो परिवहन विभाग की चेकपोस्ट चार धाम यात्रा के रास्तों पर खुली हुई है वहां पर कनेक्टिविटी नहीं थी जिस को दूर करते हुए परिवहन विभाग ने इस बार कनेक्टिविटी के नए आयाम उत्पन्न किए हैं

परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा की माने तो उनका कहना है कि हमारी जितनी भी चेकपोस्ट हैं वह हाईटेक चेकपोस्ट है जिनमें सबसे बड़ा चैलेंज यही था कि वहां पर वाईफाई कनेक्टिविटी नहीं थी इस बार हमने वाईफाई कनेक्टिविटी के लिए प्राइवेट ऑपरेटर से बात कर उनके द्वारा एक स्पेशल लाइन चेक पोस्ट को ज्वाइन करने के लिए डाली गई है

और उस लाइन के माध्यम से हम लोगों ने वहां पर वाईफाई कनेक्टिविटी दी है और उनकी स्पीड भी डेढ़ सौ एमपीपीएस की स्पीड हम दे रहे हैं इसके साथ ही ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड में कोई परेशानी ना आये इसके लिए हमारी विभाग के द्वारा नए सर्वर आईडीटीआर में इंस्टॉल किए हैं उन सरवर के माध्यम से साइड में हैंग होना व सलो होना की समस्या को दूर किया गया है

