ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – राजू सहगल
स्थान – किच्छा
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। डीजीपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह का जसपुर तबादला होने के बाद धीरेंद्र कुमार को किच्छा का नया कोतवाल बनाया गया है।

किच्छा कोतवाल का पदभार ग्रहण करने के बाद कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग से नशाखोरी तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण युवाओं का भविष्य लगातार खराब हो रहा है तथा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को जागरुक कर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और नशे पर अंकुश लगाने के साथ ही अवैध रूप हाईवे पर संचालित ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जाएगी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने की बात कहते हुए जनता से भवन किराए पर देने के दौरान किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की।

