
ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्ट- मनिष

स्थान- पिथौरागढ़

केन्द्रीय गृह मंत्रालय चीन,नेपाल सीमा से लगे मुनस्यारी तहसील की जोहार, धारचूला तहसील की चौंदास,दारमा, व्यांस घाटी मे विशिष्ट संस्कृतियों का संरक्षण, व सांस्कृतिक पर्यटन के माध्यम से संवद्बर्न करने के लिए वाइब्रेंट विलेज परियोजना शुरू करेगा। इन क्षेत्रों के ग्लेशियरों, पैदल टे्क रुटो,बुग्यालों, महत्वपूर्ण मेलों, के साथ हस्तशिल्प यंहा होने वाली जड़ी-बूटी के लिए कार्य करने के साथ मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों मे आधारभूत विकास की संरचना का विकास करने के साथ जयपुर राजस्थान की चौखी ढाणी की तर्ज पर एक कृत्रिम सांस्कृतिक गांव की स्थापना मुनस्यारी मे करने की योजना है।


स्थानीय हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों को कृत्रिम सांस्कृतिक गाँव के माध्यम से आजिविका विकास से जोड़ने के प्रयास इस योजना के माध्यम से किए जाएंगे। जिससे क्षेत्र के गांवों से हो रहे पलायन को भी रोकने मे मदद मिलेगी।इस योजना मे विकास से संबंधित विभागों के साथ ही सीमा पर तैनात आइटीबीपी, एस.एस.बी व अन्य अर्द्धसैनिक बलों को भी इस योजना मे शामिल करने की योजना है। डाँ आशीष चौहान जिलाधिकारी ने बताया सींमात क्षेत्र मे अन्य स्कीम के अलावा वाइब्रेंट विलेज नाम से एक नई योजना केन्द्र सरकार के द्बारा की जा रही है। इसमें हमारे द्बारा कुछ सुझाव राज्य स्तर से भेजे भी गए है, इस संबंध मे एक बैठक की गई इसमें तीन विलेज आर्मी को एडोप्ट करने के लिए एक प्रपोजल उनकी तरफ से आया था। इस पूरे की पूरे स्कीम मे हम लोग इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्ट सेल्फ इंमप्लाइमेंट का पार्ट स्किल डेवलपमेंट हो गया टूरिज्म हो गया या अन्य क्षेत्रों को लेकर कार्य किए जाने है इस स्किम के अंर्तगत, स्थानीय प्रशासन, सीमा फोर्सेज साथ मे मिलकर कार्य करेगा। उस क्षेत्र मे जंहा पर इस स्किम को इम्पिलीमेंट किया जाएगा। निस्संदेह वंहा के ग्रामीणों को रोजगार सृर्जन के अवसर मिलेंगे, पलायन की समस्या को बेहतर तरीक़े से एड्रेस कर पाएंगे।



