भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- गोविन्द रावत

स्थान – अल्मोडा

अल्मोडा जिले के  सल्ट विघानसभा  से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना द्वारा कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान के बाद का मामला लगातार तूल पकड़ने लगा । वहीं  शिक्षकों ,  विभिन्न कर्मचारियों संगठनों के कार्मिकों ने अल्मोडा चौघानपाटा गांधी पार्क में  विघायक महेश जीना का जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक जीना के बयान की निंदा करते कर्मचारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रवैये पर सुधार नहीं हुआ तो कर्मचारी सचिवालय व विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कर्मचारियो ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

कर्मचारियों ने कहा कि विधायक महेश जीना द्वारा जिन कर्मचारियों पर गलत कार्य किए जाने का आरोप लगाया है। वह उनके नाम चिन्हित करें। बिना सबूत के किसी कर्मचारी पर आरोप लगाए जाने से कर्मचारियों के परिजनों में हताशा का माहौल बन चुका है।