ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मरीजों व उनके तीमारदारों को काला मोतियाबिंद को लेकर जागरूक किया गया। विश्व ग्लूकोम सप्ताह के अंतर्गत एम्स के नेत्र रोग विभाग की ओर से बीते सोमवार से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल व डा. अजय अग्रवाल की देखरेख में ओपीडी में आयोजित नुक्कड़ नाटक के समन्वयक डा. अनुपम व डा. दिव्या रहे। इसमें नाटक प्रस्तुति के माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में डा. श्रेया वर्मा, डा. मिताली, डा. नीरज व ऑप्टोम ट्यूटर सूर्या कुमार ने प्रतिभाग किया।

संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो.अश्विनी कुमार दलाल व उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी ने ग्लूकोमा जनजागरूकता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। मौके पर एम्स के नेत्र रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीति गुप्ता, डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. रामानुज सामंता आदि मौजूद रहे।

