ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- दीपक नोटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
गंगोत्री विधानसभा सीट जिसका 1962 से मिथक रहा है कि जिस भी पार्टी का विधायक यहां से जीत के जाता है केन्द्र और राज्य में उसी पार्टी की सर कर बनती है इससे पहले कही बार यह मिथक सही साबित हुआ है|

वही उत्तरकाशी विधानसभा क्षेत्र की दूसरी सीट पुरोला का भी यही मिथक रहा है कि जिस भी पार्टी का प्रत्याशी यहां से जीता है वह पार्टी हमेशा विपक्ष में रही है|

पर इस बार इन दोनो सीटों से भाजपा के प्रत्याशी जीते है ओर यहां के लोगों को उम्मीद है कि पहली बार गंगोत्री विधानसभा से सुरेश चोहान को कैबिनेट में स्थान मिलेगा।

