कांग्रेस विधायक की जीत की ख़ुशी में समर्थकों ने बांटी मिठाई

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- दीपक चौहान

स्थान – जसपुर

10 मार्च को मतगणना के परिणाम आने के बाद कहीं प्रत्याशियों ओर समर्थकों में खुशी की लहर थी तो कहीं निराशा जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट से फिर एक बार कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने जीत दर्ज की, जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर थी |

वही जीत की सूचना के बाद कांग्रेस कार्यलय पर लोगो का तांता लग गया और समर्थकों ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई वही विधायक बनने के बाद  जसपुर लौटने पर जसपुरवासियों ने आदेश चौहान का जमकर स्वागत किया वही विधायक आदेश चौहान ने जसपुर की जनता आभार जताया, और कहा जसपुर वासियों की मांग मैं पुनः उठाऊंगा ओर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ूंगा|

वही उन्होंने उत्तरराखण्ड में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर कहा कि कोई न कोई तो कारण है कि जनता का जनादेश उनके पक्ष में गया है उत्तरराखण्ड कि जनता महंगाई भूल गई बेरोजगारी भूल गई  इस पर विचार किया जाएगा उन्होंने बार बार जसपुर की जनता का आभार जताया |