अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955          

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- सिद्धांत उनियाल

स्थान- पौड़ी

पौड़ी के विकास भवन सभागार में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लिंग संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रही महिलाओं ने जानकरी देते हुए अपने समूह और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी साथ ही कार्य के दौरान उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का के बारे में भी बताया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे मे भी जानकरी दी गई।

अंजना नेगी ने बताया कि महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने और अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से स्वयं के प्रयासों से कार्य की शुरुआत की गई साथ बताया कि जब तक महिलाओं में इच्छा शक्ति नहीं होगी तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकती है महिलाओं को आगे करने में सरकार प्रोत्साहित कर रही है और महिलाओं को स्वयं भी इसके लिये जागरूक होना होगा।