सरोवर नगरी में महिलाओं ने निकाला होली जुलूस, जमकर लगाये ठुमके

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955          

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- ललित जोशी

स्थान- नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा संस्था के तत्वावधान में 26 वां फागोत्सव की धूम महिलाओं के होली जलूस के साथ शुरू हो गया। यहाँ सरोवर नगरी में तमाम महिला संगठनों ने अपनी अपनी टीमों के साथ होली जलूस निकाला साथ ही सड़कों पर होली गायन कर नृत्य का भी आयोजन किया।

इस दौरान तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नन्दन साह ने होली जलूस में सभी महिलाओं का स्वागत अभिनन्दन किया। बता दें महिलाओं के दल तल्लीताल वैष्णव मन्दिर पर एकत्र हुए वहाँ से तल्लीताल बाजार होते हुए माल रोड व बड़ा बाजार मल्लीताल होते हुए श्री राम सेवक सभा मैदान में पहुंचे।

इस दौरान महिलाओं ने जहां होली गीत गाये वही अलग अलग स्वांग बनकर जनता को हंसाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी, समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।