वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सल्ट कूपी गांव में लगाए दो पिंजरे

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान- अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले विकास खंड सल्ट कूपी गांव में महिला को तेंदुए ने मार दिया वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में दो पिंजरे लगा दिए हैं।  तेंदुए की आवाजाही जानने के लिए वन विभाग क्षेत्र में ड्रोन कैमरा लगा दिया है।ड्रोन कैमरे मदद से तेंदुए पकड़ा जायेगा। वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए दो रेंजों के 20 वनकर्मी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए हैं। बीते बुधवार रात से क्षेत्र के लोगों में बाघ के प्रति दहशत बना हुआ है। बाघ की आवाजाही का पता लगाने के लिए वन विभाग क्षेत्र में ट्रैप कैमरा लगाने की तैयारी भी कर रहा है।  शुक्रवार को डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव सल्ट क्षेत्र के कूपी गांव का निरीक्षण किया। वही डीएफओ महातिम यादव ने गडूडी देवी के परिजनों को 1 लाख  20 हजार चेक दिया।

ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अल्मोड़ा वन प्रभाग और जौरासी रेंज के वन कर्मियों की दो टीमें भी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं। इनमें 20 वन कर्मी शामिल हैं। वन कर्मियों की टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों को सचेत भी कर रही है। इधर तेंदुए के हमले के कारण कूपी गांव के लोग रात में घरों से नहीं निकल रहे हैं। ग्रामीण शाम छह बजते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। छोटे बच्चों को भी घर के बाहर नहीं खेलने दे रहे हैं। मवेशियों के लिए चारा आदि लेने महिलाएं समूह बनाकर जा रहीं हैं।