भटनागर नर्सिंग होम की नई पहल, प्रत्येक बुधवार को होगा निःशुल्क कैम्प का आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रूड़की

रूड़की में क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के लिए खासतौर पर महिलाओं के लिए भटनागर नर्सिंग होम की तरफ से एक नई पहल की है। आपको बता दें कि रूड़की के पूर्वावली गणेशपुर में भटनागर नर्सिंग होम 1985 से स्थापित है जिसमें डॉक्टर जगमोहन भटनागर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें नई पहल करते हुए अब प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें आने वाले मरीजों से किसी भी तरह की ओपीडी शुल्क नही लिया जाएगा।

अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर अभिषेक भटनागर ने जानकारी देते हुए  बताया कि भटनागर अस्पताल शहर का पहला अस्पताल है जिसमें कार्डियोलॉजी की शुरुआत की गई थी साथ ही अब इंटरनेशनल कार्डियोलॉजी में 24 घंटे कार्य किया जा रहा है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि अब उनके अस्पताल में गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए भी सरकार के द्वारा आयुष्मान की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि अब उनके अस्पताल में हर वर्ग के लोगों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भटनागर अस्पताल की नई बिल्डिंग भी तैयार हो गई है जिसमें मैटरनिटी और सर्जरी सेंटर भी है इसमें शहर के सभी लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही साथ उनके द्वारा एक नई शुरुआत भी की गई है जिसमें प्रत्येक बुधवार को निशुल्क कैम्प भी लगाया जाएगा जिसमें आने वाले मरीजों से ओपीडी की फीस भी नही ली जाएगी।

इससे शहर के लोगों को लाभ मिलेगा जिस तरह से अन्य मरीजों को अस्पताल में सुविधा दी जाती है उसी तरह से इस कैम्प में आने वाले भी सभी मरीजों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ एमएस डॉक्टर इला भट्ट व जनरल सर्जरी में एमएस सर्जन डॉक्टर विवेक लुम्बा अपनी सेवाएं देंगे।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इला भट्ट ने बताया कि महिलाओं की परेशानियों को लेकर भटनागर अस्पताल में विशेष निशुल्क कैम्प प्रत्येक बुधवार को लगाया जाएगा जिसमें वो महिलाओं को बेहतर परामर्श देंगी साथ ही अस्पताल की इस पहल से नगरवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।