ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर–जसवीर सिंह
स्थान- लक्सर
लक्सर क्षेत्र के किसानों को इस समय गेहूं और गन्ने की फसल में डालने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। लेकिन लक्सर गन्ना समिति के गोदाम में एक माह से यूरिया नहीं है। लक्सर और खानपुर विकासखंड की सभी 11 सहकारी समितियों से भी यूरिया नदारद है। यूरिया के लिए किसान रोज समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। लक्सर के किसान धीरसिंह, परविंद्र सिंह, सुधीर चौधरी ने बताया कि उन्हें अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल में डालने के लिए यूरिया की सख्त जरुरत है। इस समय यूरिया डालने से गेहूं की बालियां लंबी होंगी। साथ ही उनके भीतर दाना भी साफ, चमकदार व मोटा होगा | वसंतकालीन गन्ने की बुआई के अलावा गन्ने की पेड़ी फसल में भी यूरिया खाद डालने का यह सबसे उपयुक्त समय है।

अब यूरिया नहीं डला तो गन्ने की बढ़त व फैलाव में कमी आ सकती है | किसानों ने बताया कि गन्ना समिति के अलावा लक्सर ब्लॉक के दाबकी कलां, ऐथल, मौहम्मदपुर बुजुर्ग, भिक्कमपुर, मुंडाखेड़ा कलां, निरंजनपुर, रायसी और जवाहरखान उर्फ झींवरहेड़ी में सहकारी समिति पर भी यूरिया मिलता है। लेकिन इन समितियों पर भी यूरिया खाद नहीं है। खानपुर विकासखंड में मोहनावाला, गोवर्धनपुर व गिद्धावाली सहकारी समितियों में भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। लक्सर गन्ना समिति के खाद गोदाम कर्मचारी राजवीर राणा ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में यूरिया खाद समाप्त हो गया था। इसके बाद से अभी तक गोदाम पर यूरिया नहीं आया है। वहीं यूरिया की डिमांड कंपनी को भेजी गई है |

