ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- गौतम सरकार
स्थान- दिनेशपुर (गदरपुर)
गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर में दीपंकर राय का बड़ा बेटा अमन राय पिछले 3 वर्षों से यूक्रेन में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा था | अचानक रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने से पिछले 6 दिन तक अमन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसा हुआ था | अमन का कहना है कि मैं लगभग 6 दिन बंकर के अंदर छिपा हुआ था | जहां भी देखता था, वहां पर गोला बारूद और बमबारी हो रही थी |

मौत से बचने की कोई उम्मीद नहीं थी | बहुत ही मुश्किल के बाद हम बॉर्डर तक पहुंचे, उसके बाद भारत सरकार के सहयोग से घर वापस आए | जिसके लिए उन्होंने भारत सरकार और अपने मां-बाप का आभार जताया | वहीं अमन राय के पिताजी और माताजी बहुत खुश हैं, उनका कहना है पिछले 9 दिनों से हमने खाना-पीना और सोन छोड़ दिया था | आज हमारा बेटा वापस आया है जिसके लिए हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं l

