ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान- देहरादून
उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत इम्पैनल्ड यूएसनगर के आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज के पैथोलॉजी बिलों में तीन करोड़ 42 लाख 50 हजार से अधिक का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। ऑडिट में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद स्टेट हेल्थ एजेंसी ने अस्पताल में योजना के तहत इलाज पर रोक लगा दी है। साथ ही अस्पताल को नोटिस भेजकर पांच दिन में जबाव देने को कहा है। यूएसनगर का आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल आयुष्मान योजना के साथ ही राज्य स्वास्थ्य योजना के तहत कैशलेस इलाज के लिए इम्पैनल्ड था।

इसमें न केवल मरीजों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज दिया जा रहा था बल्कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भी कैशलेस इलाज की सुविधा मिल रही थी। लेकिन पिछले काफी समय से अस्पताल की ओर से भुगतान के लिए दिए जा रहे बिलों में एकरूपता दिखाई दे रही थी। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इन बिलों का ऑडिट कराया तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। स्टेट हेल्थ एजेंसी के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया कि आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से भारी फर्जीवाड़ा किए जाने के बाद विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। दोनों ही योजनाओं के तहत अस्पताल में मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल को नोटिस भेजकर पांच दिन में जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि उसके बाद अस्पताल के खिलाफ एफआईआर व अन्य तरह की कार्रवाई की जाएंगी।

