जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभाग के अपर मुख्य अधिकारी पर मनमानी करने के लगाए आरोप

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- सिद्धांत उनियाल

स्थान- पौड़ी

जिलापंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी ने जिलापंचायत के ही अपर मुख्य अधिकारी कि कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। शांति देवी ने बताया कि जब से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पौड़ी में अपना कार्यभार संभाला गया है, तब से उनके द्वारा नियमों के विरुद्ध काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रशासनिक व विकास कार्यों के सम्बंध में न तो उनसे सलाह ली जाती है और ना ही उनके संज्ञान में कोई बात रखी जाती है।

वह बिना उन्हें बताएं अवकाश पर चले जाते हैं और अपना फोन भी बंद कर देते है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाता जिससे विकास कार्य लगातार प्रवाहित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर उनके द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को चेतावनी दी गई और चेतावनी के बाद भी कार्यप्रणाली में बदलाव न करने पर उनकी 1 माह का वेतन रोकने के आदेश उनके द्वारा दिए गए थे लेकिन इसके विपरीत उन्होंने आदेशों की अवहेलना करते हुए अपना वेतन निर्गत करा दिया। जिससे उनकी कार्यप्रणाली का  अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तरह है नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे है।