ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – तनवीर अंसारी
स्थान – सितारगंज
जहाँ महाशिवरात्रि के पावन पर्व की धूम जगह-जगह देखने को मिल रही है। वहीं इसी बीच सितारगंज इण्टर कॉलेज स्थित शिव मन्दिर से नगर की मुख्य बाजार से होते हुए मोनिबाबा मंदिर तक शिव भक्तों ने भव्य कलश यात्रा निकाली |

जिसमें सैकड़ों महिलाये, पुरुष और युवाओं ने शिव भक्ति का परिचय प्रस्तुत करते हुए जय भोले के जयकारे लगाए । शोभ कलश यात्रा में शिव पार्वती का रूप धर कर नृत्य व् शिव तांडव करते युवाओं में कलश यात्रा में चार चाँद लगाए | सितारगंज की मुख्य बाज़ार की सड़कों पर शोभ कलश यात्रा में DJ भजनों पर शिव भक्तों ने जम कर डांस किया।

वहीं नगर के चेयरमेन हरीश दुबे ने बताया कि आज कलश यात्रा के बाद कल शहर में भंडारे का आयोजन किया जायेगा | नगरवासियों को इस पर्व की बधाई दी। वहीं कलश यात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया ।

