अपनी पत्नी और सास का हत्यारा बना युवक, धारदार हथियार से किये कई वार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक चौहान

स्थान – जसपुर

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महोल्ला नत्था सिंह में पति ने पत्नी और सास की हत्या कर दी |  इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई | वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच शुरू कर दी है | बता दें   जसपुर के महोल्ला नत्था सिंह निवासी सोनू ने अपनी पत्नी निशू 35 वर्ष और अपनी सास जयंती 55 वर्ष की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी |

वहीं मृतक की बहन ने बताया कि  सोनू का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले एक लडक़ी को घर में पकड़ा गया था | जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद रहता था | कल रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास और लड़की को लेकर आया और देर रात इस घटना को अंजाम दिया |

इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि  सूचना मिली थी इन्होंने अपनी पत्नी ओर सास की हत्या की है | सोनू ने अपनी बहन को अमरोहा में फोन करके बताया था कि मैने अपनी पत्नी को और सास को मार दिया है  जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया | वहीं उन्होंने बताया कि सोनू का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसके चलते इनमें विवाद रहता था |

कल सोनू की शादी टांडा अफजल हुई थी वही से कल रात ये अपनी सास को लेकर आया और रात में कुछ विवाद हुआ और इस घटना को अंजाम दिया | जिसके बाद सोनू ने धार दार हत्यार से सर पर और कमर पर कई वार किए | वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है |