शिवभक्तों के आवागमन से धर्मनगरी में चारों ओर भोले की गूंज

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- नरेश तोमर

स्थान- हरिद्वार

शारदीय कांवड़ मेला अपने चरम पर है। पिछले तीन दिनों से हरकी पैड़ी से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़ यात्रियों का हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमावड़ा लगा हुआ था।

लेकिन शनिवार को चौथे दिन बारिश की वजह से हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की संख्या कम रही। इस वजह से हाईवे पर यातायात सामान्य रहा। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। वहीं रविवार से आसपास के जिलों से डाक कांवड़ यात्रियों का भी गंगाजल के लिए हरिद्वार आने का सिलसिला आरंभ हो चुका है |

भगवान शिव की ससुराल दक्ष प्रजापति सहित भोलेनाथ के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है | पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव का हरिद्वार से विशेष लगाव है | कनखल में उनका ससुराल है और महाशिवरात्रि पर यहां पर जो भी भक्त जलाभिषेक करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं |

यही कारण है कि यहां जो भक्त कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं, वह भगवान शिव के दर्शन करने भी मंदिर में पहुंचते हैं |