पिता ने यूक्रेन में फंसे पुत्र की सकुशल वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- तनवीर अंसारी

स्थान- सितारगंज

रूस द्वारा यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले के बाद यूक्रेन में अशांति व दहशत का माहौल है | वहीं यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं | इसी कड़ी में सितारगंज के वार्ड नं 12 निवासी अतहर मलिक ने यूक्रेन में पढ़ रहे पुत्र अजहर मलिक को सकुशल घर वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगाई है।

अतहर मलिक ने बताया कि अज़हर मालिक यूक्रेन में MBA की शिक्षा लेने 12 अप्रैल 2021 से वह यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहा थे। अतहर मलिक ने अपने पुत्र अजहर मलिक को सकुशल भारत वापस लाने के लिए  सरकार से गुहार लगाईं है। यूक्रेन में फंसे सितारगंज के वार्ड नंबर 12 निवासी अजहर मलिक ने अपने परिजनों के साथ एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें अजहर मलिक ने खुद को यूक्रेन से लगे पोलैंड बॉर्डर पर बताया है।

साथ ही 39 सेकंड की वीडियो में कहा है कि पोलैंड बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में इंडिया के छात्र छात्रा मौजूद हैं वही सितारगंज निवासी अजहर मलिक अपनी वीडियो में बता रहे हैं कि पोलैंड बॉर्डर से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है जिस कारण सभी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।