बाजपुर के स्टार हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर : विशेष शर्मा

स्थान : बाजपुर

एंकर : बाजपुर में बिना डॉक्टर की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजपुर पहुंची। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टार हॉस्पिटल में छापेमारी की। इस दौरान शिकायत सही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया।

बता दें कि बाजपुर के दौरान रोड स्थित स्टार हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत कुछ लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। शिकायत का संज्ञान लेते ही स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ हरेंद्र मलिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्टार हॉस्पिटल पहुंचे। जहां स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल में हुए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट मांगी। जहां अस्पताल में बिना डॉक्टर की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड होना पाया गया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि बिना डॉक्टर की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड होना पाया गया है। जिसके चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के खिलाफ आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।