ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- जसवीर सिंह
लोकेशन- लक्सर
लक्सर के बसेड़ी खादर गांव के मुरसलीन अहमद की एक 15 और एक 13 वर्षीय पुत्रियां रहस्यमई बीमारी से ग्रसित हैं | दोनो बच्चियों के हाथ और पैर मुड़ गए जिसके चलते वह चलने फिरने की भी मोहताज हो गई ।

परिवार ने कई चिकित्सकों की सलाह ली लेकिन बच्चियों को किसी भी तरह की रिलीफ नहीं मिली | मुरसलीन का कहना है कि बीमारी उनके बच्चो को आठ नौ साल की उम्र के बाद लगी है | इससे पहले बच्चे बिलकुल ठीक थे | बकायदा स्कूल भी जाते थे लेकिन बीमारी होने के बाद बच्चो की हालत खराब होती जा रही है |

मुरसलीन ने रुंधे गले से बताया कि उसका एक बेटा भी था वह भी इसी बीमारी की भेट चढ चुका है | कहीं से किसी भी प्रकार की कुछ मदद नही मिल पा रही है ऐसे में वह समझ नहीं पा रहा हैं कि वह क्या करे और क्या ना | उन्हें हर दम बस अपनी बच्चियों को चिंता सताती रहती है |

