ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – नरेंद्रनगर
टिहरी जिले के नई टिहरी स्थित बौराड़ी अस्पताल के बाद नरेंद्रनगर स्थित श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय जिले का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है| लगभग 20 करोड़ की लागत से बने 50 शैय्याओं वाले इस अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की पहल पर टीएचडीसी के सेवा विभाग ने 40 लाख की लागत से अस्पताल को बेहतरीन अल्ट्रासाउंड मशीन,लॉन्ड्री मशीन और मोर्चरी वाहन उपलब्ध कराए हैं|

अस्पताल प्रशासन और क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी व टीएचडीसी का आभार जताते हुए, माना है कि चूंकि यह अस्पताल जिले की बहुत बड़ी जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराता है| लिहाजा अस्पताल को मोर्चरी वाहन, अल्ट्रासाउंड व लॉन्ड्री मशीन की उपलब्धता से बाहर से आने वाले और क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

