खाली प्लाट में पड़ा कूड़ा बना मुसीबत का सबब

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – दीपक कुकरेजा

स्थान- रूद्रपुर

रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप स्थित मुख्य मार्ग सड़क के किनारे बड़ा सा खाली प्लाट जो वार्ड नंबर 2 और 3 के बीच आता है| अब कूड़े के ढेर के कारण लोगों के लिए बीमारी का सबब बनता नजर आ रहा है स्थानीय लोगों का यह कहना है कि लोग अपने घरों का कूड़ा इस पार्क में रखते हुए आगे को बढ़ जाते हैं|

जिस कारण यह प्लॉट अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है, जिससे अनेकों बीमारियों के उत्पन्न होने के कारण लोग खांसी डिक्तों के साथ जी रहे हैं| कई मर्तबा स्थानीय अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को इस बाबत सूचना देने के उपरांत भी इस पार्क पर कूड़ा- कूड़े का ढेर बन गया है | वह कूड़ा पूरी रोड पर एक मात्र ऐसा रास्ता है जो रुद्रपुर को सिडकुल से जोड़ता है,

जिसमें रोजाना लगभग हजारों की संख्या आवागमन होता है| उसके उपरांत भी निगम द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, हाल ही में चल रही महामारी और ऊपर से कूड़े का ढेर और उसमें से उत्पन्न होने वाली अनेकों प्रकार की बीमारियां स्थानीय लोगो सहित राहगीरों के लिए बडी समस्या की बन गई है।

वहीं अब स्थानीय लोगों का यह कहना है, यथाशीघ्र प्रशासन और शासन को चाहिए इस पर कार्यवाही करते हुए इस कूड़े के ढेर को यहां से हटाकर साफ-सुथरी व्यवस्था बनाए ताकि लोगों को सांस लेने में और आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।