ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – संदीप कुमार
स्थान – रूड़की
सालियर में ओमेगा बायोटेक के नाम से एक फार्मा कंपनी है जिसके कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कम तनख्वाह देने और अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। आज फार्मा कंपनी के बाहर कई दर्जन कर्मचारी धरने पर बैठ गए जिनके समर्थन में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कर्मचारियों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतारू हो गया है। फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा कर्मचारियों को मात्र ₹200 रोज की मजदूरी दी जा रही है जो कि नियमों के खिलाफ है और बहुत कम है।

साथ ही साथ कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि जब इस संबंध में बात करते हैं तो उन्हें जातिसूचक शब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित भी किया जाता है। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उनकी तनख्वाह दी जाए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वही मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि प्रबंधन की मनमानी बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी और उनके समाज के लोगों के साथ अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रबंधन के साथ वार्ता के दौरान यह तय किया गया है कि सोमवार तक कर्मचारियों की मांगें मानी जाएगी अगर कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो भीम आर्मी एक बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं कंपनी के मैनेजर ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की गई है और सोमवार तक कंपनी के मालिक से बात करके कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

