गहरी खाई में गिरी कार हादसे में 13 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – चम्पावत

सोमवार की  देर रात टनकपुर से वापिस जा रही बारातियों से भरी बुलेरो मैक्स रीठा साहिब थाना क्षेत्र के बुड़म के नजदीक 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी| जिसमे 13 लोगो की दर्दनाक मोत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये|

वाहन चालक के अनुसार वाहन में 15 लोग सवार बताये जा रहे हैं | जिसमे से 13 मृतकों के शव बरामद हो चुके है  मृतकों का घटना स्थल के पास बुड़म में ही पंचनामा भर पीएम किया जाएगा, जिला मुख्यालय से लेकर टनकपुर तहसील के सभी प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं l

दुर्घटना में 61 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री ध्यान सिंह, 62 वर्षीय केदार सिंह पुत्र श्री दान सिंह, 40 वर्षीय ईश्वर सिंह पुत्र श्री फतेह सिंह, 48 वर्षीय उमेद सिंह पुत्र श्री गणेश सिंह, 37 वर्षीय हयात सिंह पुत्र श्री दीवान सिंह, 50 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी श्री शेर सिंह, निवासीगण ग्राम ककनई, थाना रीठा साहिब,

35 वर्षीय बसन्ती देवी पत्नी श्री  नारायण दत्त भटट, कु0 दिव्यांशी पुत्री श्री नारायण दत्त भटट निवासीगण चम्पावत, 50 वर्षीय श्याम लाल पुत्र श्री दानी राम, 48 वर्षीय विजय लाल पुत्र श्री ईश्वरी राम, 15 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र श्री उमेद सिंह, निवासीगण डांडा, थाना रीठा साहिब, जनपद चम्पावत, 55 वर्षीय पुनी देवी पत्नी श्री नारायण सिंह और 45 वर्षीय भगवती देवी पत्नी श्री होशियार सिंह, निवासीगण हल्द्वानी, जनपद नैनीताल की दर्दनाक मौत हो गयी है|

वहीं 28 वर्षीय वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र श्री हरीश राम, निवासी चम्पावत एवं 42 वर्षीय त्रिलोक राम पुत्र श्री टीकाराम  निवासी ककनई, थाना रीठा साहिब, गंभीर रूप से घायल हो गये है जिसमे से घायल चालक का उपचार चम्पावत जिला अस्पताल और दूसरे घायल का उपचार टनकपुर अस्पताल में हो रहा है ।